फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह व लेखाधिकारी मानवेन्द्र मिश्रा ने रस्तोगी इंटर कालेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की शैक्षिक व्यवस्था को लेकर प्रधानाचार्य से व्यवस्थायें पूछी गई। कक्षा वार बच्चों की उपस्थिति, एलडीएम, पुस्तकालय, सीसीटीवी कैमरे, बायोमेट्रिक मशीन से हाजिरी, प्रवक्ताओं की उपस्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति, लिपिकों की उपस्थिति, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की उपस्थिति, एलडीएम व्यवस्था, कक्षावार पंजीकरण, शिक्षक डायरी, कैरियर काउंसलिंग, गणित क्लब, निर्वाचन साक्षरता क्लब, विद्यालय पत्रिका प्रकाशन आदि की जानकारी ली। 255 बच्चों की उपस्थिति के सापेक्ष 109 विद्यार्थी उपस्थित पाये गये। जबकि विद्यालय में लगभग 1200 छात्र पढ़ते है। कक्षा वार पढ़ाई का कार्य शुरु हो गया है। किताबे ज्यादातर बांट दी गई है। वहीं कुछ अव्यवस्था मिली। जिस पर नाराजगी जतायी गई। जिला विद्यालय निरीक्षक व लेखाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि विद्यालय में उपस्थित पंजिका, कक्षावार छात्रों की उपस्थिति नियमित होनी चाहिए। किसी तरह की त्रुटि पायी गई तो विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मौजूद रहे।
रस्तोगी इंटर कालेज का डीआईओएस ने किया निरीक्षण
