
*मोहन लाल शुक्ला इं0का0 की स्मारिका कुंज प्रभा का हुआ विमोचन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विद्यालय अध्ययन अध्यापन के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के केंद्र होते है, यह बात जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह ने मोहन लाल शुक्ला आदर्श विद्यालय इंटर कालेज की स्मारिका कुंज प्रभा का विमोचन करने के बाद अपने सम्बोधन में कही।
डीआईओएस ने कहा कि स्मारिका विद्यालय के इतिहास व क्रियाकलापों का दर्पण होती है। स्मारिका में विद्यालय द्वारा की गई गतिविधियों की जानकारी संग्रहित होती है, इसलिए सभी विद्यालयों को स्मारिका का प्रकाशन कराना चाहिए। उन्होंने गरीब एवं संसाधनहीन बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडऩे पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 संदीप चतुर्वेदी व स्टाफ को बधाई दी।
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि जिला खेल अधिकारी कर्मवीर सिंह यादव ने स्मारिका के प्रकाशन पर विद्यालय परिवार को शुभकामनायें दी और स्मारिका को प्रेरणादायक बताया। विशिष्ठ अतिथि वित्त एवं लेखाधिकारी अमरीश बाजपेयी ने प्रधानाचार्य के प्रयासों की सराहना की। प्रधानाचार्य डा0 संदीप कुमार चतुर्वेदी आये हुए अतिथियों का स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में चन्द्रपाल, सतेन्द्र सिंह, दिनेश चन्द्र, कृष्णमोहन, संतोष कुमार सरोज, अवनीश कुमार, यशपाल यादव ने व्यवस्था को संभाले रखा। संचालन माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के प्रदेश संयोजक राजेश निराला ने किया। इस अवसर पर नरेन्द्र पाल सिंह सोलंकी, लालाराम दुबे, सुरेन्द्र पाण्डेय, प्रधानाचार्य दिनेश कुमार वर्मा, संतोष कुमार त्रिपाठी, इन्दू मिश्रा, ऐस्तर रोज, अनिल सिंह, समाजसेवी संजय गर्ग, अभिषेक त्रिवेदी, संतोष दुबे, राममुरारी शुक्ला, वीरेन्द्र मिश्रा, राजेन्द्र कुशवाहा, आलोक बिहारी, रामऔतार यादव, दयाल, सरिता पाण्डेय आदि मौजूद रहे।