Headlines

सुशासन दिवस व किसान गोष्ठी में आये प्रार्थना पत्रों में से दो का मौके पर निस्तारण

शेष 11 प्रार्थना पत्र संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के दिये निर्देश
ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामकिशोर राजपूत ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। सुशासन दिवस का आयोजन विकास खण्ड शमशाबाद मुख्यालय पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामकिशोर राजपूत की अध्यक्षता में व खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) व अतिरिक्त कार्यकम अधिकारी (मनरेगा) सहित विकास खण्ड के अन्य समस्त स्टाफ व 200 किसानों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ है। इस दौरान किसान गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। खण्ड विकास अधिकारी ने विभिन्न योजनाओं एंव परियोजनाओं पर विस्तार पूर्वक से समझाया, साथ ही गुणवत्ता पूर्वक शिकायत निस्तारण की जानकारी दी। बैठक में उपस्थित लोगों द्वारा किये गये प्रश्नों का जबाव दिया गया। सुशासन दिवस पर आयोजित बैठक में लोगों द्वारा 13 आवेदन/प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। अनीता देवी पत्नी मनोज कुमार निवासी ग्राम जिरखापुर द्वारा अपने पति का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने का प्रार्थना पत्र दिया है। जिसका निस्तारण सम्बन्धित सचिव द्वारा मौके पर ही प्रमाण पत्र जारी कर उपलब्ध करा दिया गया है। अश्विनी पुत्र रघुवीर निवासी ग्राम वेला सराय गजा ने अपने परिवार की परिवार रजिस्टर की नकल बनवाने का प्रार्थना पत्र दिया है। जिसको मौके पर ही सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिव ने निस्तारण कर परिवार रजिस्टर नकल जारी कर उपलब्ध करा दिया। अवशेष 11 प्रार्थना पत्र इस निर्देश के साथ सम्बन्धित को उपलब्ध करा दिये गये है कि आवेदन पत्रों का गुणक्तपूर्ण निस्तारण कर अवगत कराना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *