
पुलिस ने हिदायत देकर छोड़ा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दीवार बनाने को लेकर चिकित्सक व किराना व्यापारी में तूं-तूं, में-में होने लगी। देखते ही देखते भीड़ इक_ी हो गई। मामला पुलिस के पास जा पहुंचा। मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यापारी को हिरासत में ले लिया। कोतवाली फतेहगढ़ के क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर डा0 विशाल अग्रवाल का अस्पताल है और ठीक उसी के सामने उनका पुराना अवास है। उन्हीं के घर के पास व्यापारी सिद्धार्थ राज की भी जगह है। रविवार को वह दीवार बनाकर विशाल अग्रवाल के घर की खिडक़ी बंद करने का प्रयास कर रहे थे। जब चिकित्सक ने उन्हें रोंकने का प्रयास किया तो लड़ाई झगड़ा पर आमदा हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यापारी सिद्धार्थ राज को पकडक़र कोवताली ले गयी। डा0 विशाल अग्रवाल ने बताया कि जिस खिडक़ी को यह बंद करना चाहते है उस पर न्यायालय से स्टे चल रहा है। कुछ लोगों के मध्यक्षता करने पर दोनों पक्षों में समझौता होने पर पुलिस ने हिदायत देते हुए व्यापारी सिद्धार्थ राज को छोड़ दिया।