फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत विभिन्न थानों के ऐसे 21 अपराधी जिनके द्वारा लगातार अपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने के कारण क्षेत्र में गुंडागर्दी के बल पर अपराधिक एवं समाज विरोधी क्रियाकलापों में लिप्त होने के संबंध में सम्बन्धित थानों पर विभिन्न अभियोग पंजीकृत हुए थे। इनके अपराधिक कृत्यों से जनता में भय आतंक व्याप्त है। जिसके कारण क्षेत्र की जनता स्वयं को असुरक्षित महसूस करती है। उपरोक्त समाज विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण निम्नलिखित 21 अपराधियों को जिला बदर किया गया। जिनमें अतुल कुमार पुत्र विश्राम सिंह निवासी ग्राम आवाजपुर थाना मऊदरवाजा, रामलखन पुत्र सूरजपाल निवासी सीदे चकरपुर थाना राजेपुर, बबलू यादव पुत्र अमर सिंह निवासी 10/13 काशीराम कालोनी रकाबगंज थाना मऊदरवाजा, रक्षपाल सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी नकटपुर थाना मोहम्मदाबाद, जमशाद पुत्र अब्दुल हसुन निवासी इकलहरा थाना कम्पिल, गोलू उर्फ अभय सिंह पुत्र रामशंकर निवासी ग्राम खिरिया मुकुन्द थाना मोहम्मदाबाद, सुभाषचन्द्र पुत्र विश्राम सिंह निवासी मो0 पट्टी मदारी कस्बा व थाना कम्पिल, धर्मेन्द्र राठौर पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्वालटोली थाना फतेहगढ़, कमल सिंह उर्फ भूरे पुत्र रतीराम निवासी ग्राम निसाई थाना मोहम्मदाबाद, रजी उर्फ रंजीत पुत्र शिवराज उर्फ करू निवासी शुकरूल्लापुर थाना नवाबगंज, रियाज खॉ पुत्र बन्ने खाँ निवासी ग्राम कटिया थाना कम्पिल, प्रबल प्रताप सिंह पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम पकरिया थाना जहानगंज, नितिन उर्फ सचिन पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी ग्राम बरई थाना शमसाबाद, परमजीत पुत्र मोरपाल निवासी ग्राम पाल नगला थाना फतेहगढ़, शिवम पुत्र संतराम निवासी बरई थाना शमसाबाद, गौरव श्रीवास्तव पुत्र जयनारायण श्रीवास्तव निवासी ग्राम पंजूखिरिया थाना जहानगंज, संजय उर्फ बबलू पुत्र कश्मीर सिंह निवासी कुण्डपुरा थाना कमालगंज, महेन्द्र उर्फ रिशू पुत्र राजकिशोर निवासी बरारिख थाना मोहम्मदाबाद, चमन पुत्र छोटे निवासी मो0 कटरा बू अली खाँ थाना फर्रुखाबाद, सौदान सिह पुत्र मान सिंह निवासी 4/79 कॅचा भवानीदास थाना फर्रुखाबाद, अमन उर्फ पंकज पुत्र सूरजपाल निवासी ममापुर थाना कायमगंज पर जिला बदर की कार्यवाही की गयी है।
आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 21 पर जिला बदर की कार्यवाही
