Headlines

जिला जज ने जनपद न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशानुसार वृक्षारोपण अभियान एक पेड़ माँ के नाम के अन्तर्गत जनपद न्यायालय परिसर में जनपद न्यायाधीश नीरज कुमार द्वारा नीम का पौधा रोपित किया गया तथा इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश द्वारा सभी कर्मचारियों को वृक्षारोपण के महत्व के बारे में अवगत कराते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि वृक्षों से हमें जीवन रुपी ऑक्सीजन प्राप्त होती है। इसलिए हमें वृक्षों को अवश्य लगाना चाहिए और उनकी अपने बच्चों की भांति देखभाल करनी चाहिए। जिससे वह फलफूल सकें। उन्होंने कहा कि आज इस मौके पर हम सभी संकल्प लें कि अपने जीवन में एक वृक्ष अवश्य लगायें और उसकी पूरी तरह से देखभाल करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार भी वृक्ष लगाने पर जोर दे रही है। इसके साथ ही प्रथम अपर जिला जज शैली रॉय द्वारा, विशेष न्यायाधीश एस0सी0/एस0टी0 एक्ट अभिनितम उपाध्याय, अपर जिला जज शैलेन्द्र सचान, अपर जिला जज मेराज अहमद, अपर जिला जज सन्दीप तिवारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय कुमार के साथ अन्य न्यायिक अधिकारीगण द्वारा परिसर में पौधरोपण का कार्यक्रम संपन्न किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *