फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रदेश कलारीपयट्टू एसोसिएशन के सचिव प्रवीन गर्ग द्वारा प्राप्त सूचना पर उत्तराखण्ड में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कलारीपयट्टू प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु टीम का चयन किया गया। २९ दिसम्बर को चौक स्टेडियम लखनऊ में चयन होगा। प्रदेश टीम चयन में भाग लेने के लिए जनपद टीम का चयन नेकपुर चौरासी स्थित आनंद बॉक्सिंग स्टेडियम में किया गया। चयनित खिलाड़ी रविवार २९ दिसम्बर को लखनऊ पहुंचकर प्रदेश स्तरीय टीम में चयनित होने के लिए भाग लेगें। कलारीपयट्टू खेल बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा के खेलों के साथ-साथ स्कूल नेशनल खेलों में भी सम्मलित किया जायेगा। टीम चयन के अवसर पर जिला कलारीपयट्टू संघ के अध्यक्ष रचित अग्रवाल, सचिव अनुज वर्मा, उपाध्यक्ष उत्कर्ष यादव, कोषाध्यक्ष विजय कनौजिया, संरक्षक संजीव कटियार मौजूद रहे।
जिला स्तरीय कलारीपयट्टू टीम का हुआ चयन
