फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दशम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह के अन्तर्गत जनपद स्तरीय रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़ में सम्पन्न हुआ। रंगोली प्रतियोगिता में महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़, मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कालेज, मोहन लाल शुक्ला इंटर कालेज, डीएवीआईसी आदि विद्यालयों की छात्राओं एवं छात्रों ने प्रतिभाग किया। शिक्षिकायें शैलजा मौर्य, आरती यादव, गुलशन जहां, बबिता, सतेन्द्र सिंह, शुंभदीय मुखर्जी आदि शिक्षकों ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एम0एम0 व जीजीआईसी ने हासिल किया। द्वितीय स्थान कनोडिया बालिका इंटर कालेज तथा तीसरी स्थान मोहन लाल शुक्ला इंटर कालेज ने हासिल किया। प्रथम स्थान में अर्जी, इबराना, खुशबू, आरोही रही। द्वितीय स्थान पर बुशरा खातून, शिवी तिवारी व तृतीय स्थान पर सोनू रहे। निर्णायक मण्डल की भूमिका में सतेन्द्र सिंह, कविता चौहान, गुलशन जहां ने संयुक्त रुप से निभाई।
जीजीआईसी में सम्पन्न हुई जनपद स्तरीय रंगोली प्रतियोगिता
