फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। स्व0 ब्रह्मदत्त स्पोट्र्स स्टेडियम फतेहगढ़ में सोमवार को जिला स्तरीय जूनियर वर्ग में एथलेटिक्स डिस्कस थ्रो बालिका वर्ग, हैमर थ्रो बालक/बालिका वर्ग की प्रतियोगिता एवं ताइक्वांडो बालक वर्ग प्रतियोगिता आयोजित कराई गई।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ कर्मवीर सिंह, जिला क्रीड़ाधिकारी के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक/ सहायक की भूमिका में वासुकी नाथ ओझा, सनी दिवाकर, आदित्य राठौर, अर्जुन सिंह, निकेता दुबे, मुस्कान राजपूत, दीपान्जली, रूबी, उपासना, सिमरन कनौजिया के साथ सत्यम मिश्रा, अं0का0मा0 हॉकी प्रशिक्षक, सुशांत गुप्ता, अं0का0मा0 ताइक्वांडो प्रशिक्षक तथा स्टेडियम के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे। एथलेटिक्स एवं ताइक्वांडो की प्रतियोगिताओं में विजेता-उपविजेता खिलाडिय़ों एवं निर्णायकों का पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि के द्वारा ८ जुलाई को दोपहर 12:00 बजे वितरित किये जायेंगे। बालक वर्ग डिस्कस थ्रो में प्रशान्त प्रथम, पारस द्वितीय एवं अतुल कुमार तृतीय रहे। हैमर थ्रो बालक वर्ग में विशाल सक्सेना प्रथम, पारस द्वितीय, प्रशांत तृतीय रहे। हैमर थ्रो बालिका वर्ग में विसन देवी प्रथम, संजना द्वितीय तथा सृष्टि राजपूत तृतीय रहीं।
जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगितायें सम्पन्न
