डीएम ने नाराजगी जताकर सुधार करने के दिये निर्देश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की मई माह की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें जनपद की रैंकिंग 30 आई है। बैठक में 26 विभागों की 60 योजनाओं की समीक्षा की गई।
समीक्षा में उद्योग विभाग की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की रैंक 75 व श्रेणी डी व ओडीओपी वित्त पोषण योजना में 56 रैंक आई। नियोजन विभाग की फैमली आईडी में 65 रैंक व सी श्रेणी आई, पंचायतीराज विभाग की 15वें वित्त आयोग ग्राम पंचायत में रैंक 65 व 5वें वित्त, राज्य वित्त में 61 रैंक आई, विद्युत विभाग की ग्रामीण आपूर्ति में 59 रैंक व शहरी आपूर्ति में 43 रैंक आई। जलजीवन मिशन में 55 रैंक व श्रेणी सी आई, लोक निर्माण विभाग की सडक़ों के अनुरक्षण में 50 रैंक आई, समाज कल्याण विभाग की राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में 44 रैंक आई। डीएम ने उक्त विभागों के अधिकारियों से नाराजगी जताई व अगले माह रैंकिंग में सुधार करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, डीएफओ, पीडीडीआरडीए, जिला विकास अधिकारी व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
सीएम डैशबोर्ड की मई माह में जनपद की रैंकिंग आयी 30
