व्यक्तिगत शौचालय हेतु 3750 आवेदनों का नहीं हुआ निस्तारण
डीएम ने सभी बीडीओ को 10 दिन में निस्तारण के दिये निर्देश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सभी जिला स्तरीय और विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों के अतिरिक्त जिला पंचायत सदस्य बढ़पुर प्रथम और ग्राम प्रधान न्यामतपुर ठाकरान उपस्थित रहे।
व्यक्तिगत शौचालय हेतु 3750 आवेदनों का निस्तारण अभी तक नहीं हुआ है, जिलाधिकारी ने 10 दिन में सभी आवेदनों का निस्तारण कराने के निर्देश सभी बीडीओ को दिये। 06 ग्रामों में भूमि विवाद और एक ग्राम में लेखपाल द्वारा चिन्हांकन नहीं करने के कारण आरआरसी का निर्माण नहीं प्रारंभ होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जतायी और निर्देशित किया गया कि सभी खंड विकास अधिकारी उप जिलाधिकारी के साथ समन्वय कर समस्त ग्रामों में भूमि चिन्हांकन का निराकरण कराकर निर्माण सुनिश्चित करें। सभी खंड विकास अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए की सभी ग्राम पंचायत में निर्मित सभी आरसी को संचालन और कूड़ा कलेक्शन करने के निर्देश दिये।
जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति की बैठक सम्पन्न
