फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मंडल रेल प्रबंधक ने कैरिज इलेक्ट्रिकल एवं संटिंग विभाग के अधिकारियों के साथ स्टेशन का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक वीणा सिंह गुरुवार को करीब ४ बजे सायं फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचीं। उन्होंने कैरिज इलेक्ट्रिकल एवं संटिंग विभाग के अधिकारियों के साथ स्टेशन का निरीक्षण किया। फर्रुखाबाद रेलवे ट्रैक और अमृत योजना के तहत बन रही बिल्डिंग को देखा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जब उनसे पूछा गया कि मैनपुरी से इटावा की लाइन निर्माण पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए, लेकिन वहां पर अभी तक कोई ट्रेन चालू नहीं की गई है। यहां से दिल्ली के लिए मात्र एक कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन चलती है। दिल्ली जाने के लिए कासगंज मथुरा होकर दूसरी ट्रेन चलाई जा सकती है जिससे कानपुर मार्ग पर ट्रेनों का अधिक भार कम हो जाएगा। साथ ही मंडल रेल प्रबंधक को सुझाव दिया गया कि जीआरपी और आरपीएफ थाना प्लेटफार्म नंबर एक पर ही होना चाहिए। जिससे पीडि़त यात्रियों को जीआरपी में शिकायत करने के लिए रेलवे कॉलोनी में नहीं भटकना पड़े।
मंडल रेल प्रबंधक ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
