
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नगरीय सामान्य निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने थाना शमसाबाद, कोतवाली कायमगंज, थाना कंपिल पहुंचकर की प्रत्याशियों से वार्ता शमसाबाद एवम कंपिल में पैदल मार्च कर जनसामान्य से शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु अपील की।
उन्होंने कहा कि शांतिपूर्वक नगरीय सामान्य निर्वाचन 2023 सम्पन्न कराने में जिला प्रशासन का सहयोग करें, यदि किसी ने चुनाव में गड़बड़ी/अराजक्ता फैलाने की कोशिश की तो सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।
मर्यादित होकर चुनाव का प्रचार प्रसार किया जाए। सोशल साइट्स पर किसी प्रकार की टीका टिप्पणी ना की जाए। किसी भी प्रकार का प्रलोभन देकर/डरा धमका कर वोट मांगने की कतई कोशिश न की जाये, यदि इस तरह की शिकायत संज्ञान में आयी तो त्वरित दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। मतदान के दिन बूथ के अंदर कोई भी व्यक्ति शस्त्र/मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं करेगा। चुनाव के दिन कोई भी प्रत्याशी वोटर को बूथ तक लाने ले जाने हेतु वाहन नहीं लगायेगा। सभी वोटर स्वयं एवं अपने वाहन से आयेंगे। सभी वोटर वोट डालने के बाद सीधे अपने घरों में जाकर शांति से रहेंगे। कोई भी वोटर बाहर नहीं घूमेगा और ना ही भीड़ का हिस्सा बनेगा। अन्यथा की दशा में कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहा या वोट मांगने के नाम पर भोजन, पैसे या शराब आदि वितरित कर रहा कि दशा में पुलिस कार्यालय सम्पर्क नम्बर 7839856785 पर सूचना दें, ताकि तत्काल कार्यवाही की जा सके। सूचना देने वाले का नाम और नम्बर गोपनीय रखा जायेगा। इसके साथ साथ जिलाधिकारी ने सभी से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।