फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह व एसपी आलोक प्रियदर्शी ने जिला जेल व केन्द्रीय कारागार का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने जिला जेल व केन्द्रीय कारागार में मंगलवार को मासिक सुरक्षा ऑडिट का निरीक्षण किया। जिसमें बंदियों से भोजन, दवाई, बंदियों के केस की सुनवाई, जेल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी की। जेलों के अस्पताल में जाकर भर्ती बंदियों के स्वास्थ्य व उनको मिलने वाली दवाईयों की जानकारी ली। जेलों में उन्हें बेहतर साफ -सफाई व भोजन व्यवस्था दुरुस्त मिली। जिला जेल में अधीक्षक भीम सेन मुकुंद, सेंट्रल जेल में वरिष्ठ जेल अधीक्षक आशीष तिवारी मौजूद रहे।
डीएम व एसपी ने जिला जेल व केंद्रीय कारागार का किया निरीक्षण
