शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। ढाईघाट शमशाबाद गंगा तट पर कांवडिय़ों के आने को लेकर डीएम व एसपी ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वहां पर मौजूद पुजारी ने डीएम का तिलक लगाकर स्वागत किया।
जानकारी के अनुसार शनिवार को जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने श्रावण मास में शमशाबाद ढाईघाट गंगा तट पर आने वाले कांवडिय़ों को लेकर निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि कांवडिय़ों की सुरक्षा के मद्देनजर गंगा तट पर एनडीआरएफ की टीम तैनात की जाये। इसके अलावा गोताखोरों को भी लगाया जाये तथा बेरीकेडिंग की जाये। इसके अलावा रात्रि में आने वाले कांवडिय़ों के लिए लाईट की भी व्यवस्था की जाये। वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से पुलिस को तैनात करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। श्रावण मास भर सभी तैयारियां चाक चौबंद की जायें।
कांवडिय़ों की सुरक्षा के मद्देनजर डीएम व एसपी ने ढाईघाट का किया निरीक्षण
