टास्क फोर्स अधिकारी निरीक्षण कर कमियों को र्कादायी संस्था को बताये: डीएम
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयुक्त द्वारा जनपद स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा 50 लाख से अधिक के कार्यों की सत्यापन आख्या के संबंध में दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया।
डीएम ने निर्देशित किया कि टास्क फोर्स प्रत्येक माह 10 तारीख तक कार्यों का निरीक्षण कर लें, कुछ परियोजनाओं में सत्यापन अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण के दौरान बार-बार एक ही तरह की कमियों का उल्लेख किया जा रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि स्थलीय सत्यापन दौरान पायी गयी कमियों का कार्यदायी संस्था द्वारा सुधार नहीं किया जा रहा है, यह स्थिति असंतोषजनक है। टास्क फोर्स अधिकारी द्वारा स्थलीय निरीक्षण में पायी गयी कमियों से कार्यदायीं संस्था को अवगत कराया जाये तथा उक्त कमियों को पूर्ण कराकर अनुपालन आख्या जिला अर्थ एंव संख्या अधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध करायें। जांच आख्या निर्धारित प्रारूप पर ही उपलब्ध कराये। इस अवसर पर परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अधिकरण, जिला विकास अधिकारी, समस्त टास्क फोर्स अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहें।
कार्यदायी संस्था द्वारा कमियों में सुधार न करने पर डीएम नाराज
