प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यप्रणाली असंतोषजनक पायी गई
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। 20 जुलाई को हुये वृहद वृक्षारोपण के तहत लगाये गये पौधों की सुरक्षा व हरितमा वन एप द्वारा लगाये गए पौधों की जिओ टैगिंग की समीक्षा की गई। समीक्षा में पाया गया कि जनपद में पुलिस विभाग के द्वारा लगाये गये पौधों की जिओ टैगिंग कम पाई गई। डीएम ने निर्देशित किया कि जिन विभागों की जिओ टैगिंग में अंतर है 03 दिन में पूर्ण करे, अंतर्विभागीय सत्यापन समयवद्द तरीके से पूर्ण कराया जाये, उपवन योजना में खिमसेपुर व शमसाबाद में 03 दिन में जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए। डीपीआरओ ने बताया कि गंगा किनारे 60 ग्राम सभा व 68 राजस्व ग्राम है, जिनमें ग्राम प्रवर्तन समिति बनाये जाने के निर्देश दिये गये। गंगा समिति का कार्य असंतोषजनक पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई व कार्यप्रणाली में सुधार करने के लिये निर्देशित किया। सुधार न होने पर कार्यवाही की जाएगी। गंगा समिति को गंगा किनारे घाटों पर प्रतिदिन जनजागरूकता अभियान चलाकर जागरूक करने के लिये निर्देशित किया। पांचाल घाट पर विधिवत तरीके से आरती कराने के लिये अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी बनाने के लिये निर्देश दिये गये। मुख्य चिकित्साधिकारी को बायो मेडिकल बेस्ट पर सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के असंतोषजनक कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई गई। बैठक में डीएफओ, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
गंगा समिति का कार्य असंतोषजनक पाये जाने पर डीएम ने जतायी नाराजगी
