
*जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक सम्पन्न
*कई बैंकें सरकारी योजनाओं के अन्तर्गत खाता नहीं खोल रही है
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। आईसीआईसीआई एवं एक्सिस बैंक को प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत खाता खोलने के निर्देश दिए। प्राइवेट बैंक सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु हेल्प डेस्क खोले। किसान के्रडिट कार्ड/फसली ऋण योजना के अंतर्गत केनरा बैंक, आईडीबीआई, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक आदि काम नहीं कर रही है। बैठक में देखा गया कि प्राइवेट बैंको द्वारा सरकारी योजनाओं में रुचि नहीं ली जा रही है। सभी बैंकों को केंद्र/प्रदेश सरकार की योजनाओं में मन से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसानों द्वारा बताया गया कि बैंको द्वारा सरकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभ नहीं दिया जा रहा है या उनको परेशान किया जा रहा है तो कार्यवाही की जाएगी। ऋण आवेदनों को अनावश्यक अधिक समय तक लंबित ना रखा जाए। बैठक में विधायक अमृतपुर, विधायक भोजपुर, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा, बैंकर्स आदि उपस्थित रहे।