सफाई कर्मी पति नौकरी के दौरान हो गया था लापता
मृतक प्रमाण पत्र के आधार पर मिली आश्रित की नौकरी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मृतक सफाई कर्मी की आश्रित पत्नी ने ११ जून को डीएम से मिलकर पत्र देकर सेवा में रखे जाने का अनुरोध किया था। जिसे डीएम ने संज्ञान लेते हुए 24 घंटे में जिला पंचायत राज अधिकारी से नियुक्ति पत्र निर्गत कराकर कलेक्टे्रट सभागार में मृतक आश्रित नेहा को नियुक्ति पत्र दिया। नियुक्ति पत्र पाकर नेहा का चेहरा खिल उठा।
सर्वेश कुमार निवासी 1/41 भूसा मण्डी जो पंचायती राज विभाग में सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत थे। 27 सितम्बर 2015 से लापता हो जाने के कारण सिविल डेथ के आधार पर नेहा ने अपने पति मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर शासकीय सेवा में लिए जाने हेतु आवेदन किया था। जिसमें समस्त वांछित अभिलेख भी नेहा द्वारा उपलब्ध कराये गये थे। 11 जून को नेहा ने जिलाधिकारी से मिलकर सेवा में रखे जाने के लिए अनुरोध किया गया। डीएम ने प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्यवाही कर जिला पंचायत राज अधिकारी से नियुक्ति पत्र निर्गत कराकर कलेक्टे्रट सभागार में नेहा को नियुक्ति पत्र दिया। नियुक्ति पत्र पाकर नेहा का चेहरा खिल उठा।
डीएम ने 24 घंटे में नेहा को दिलाया नियुक्ति पत्र
