जनपद में 26 विभागों द्वारा 38 लाख पौधों का किया जायेगा रोपड़
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता व संयुक्त विकास आयुक्त कानपुर की उपस्थिति में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। डीएफओ ने बताया कि जनपद में 26 विभागों द्वारा 38 लाख पौधों का रोपड़ किया जायेगा। जिसमें वन विभाग द्वारा 16 लाख पौधे व कृषि विभाग द्वारा 3.62 लाख पौधे लगाये जायेंगे। पौधरोपण के लिये कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका नंबर 7376359874 है। सभी विभागों द्वारा गड्डा खुदान व पौध का उठान हो गया है, लगाये गए पौधों का हरीतिमा एप द्वारा जिओ टैगिंग की जायेगी। मंत्री राकेश राठौर गुरु व आयुक्त कानपुर मंडल द्वारा पुठरी में वृक्षारोपण किया जायेगा। सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगा दी गई है, सभी स्थलों पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पौधरोपण होगा। संयुक्त विकास आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि लगाए गये वनों की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जाये व उनको समय से पानी दिया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, डीएफओ, नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी सदर व संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
डीएम ने वृक्षारोपण व जिला पर्यावरण समिति की ली बैठक
