Headlines

समाधान दिवस में डीएम ने सुनीं शिकायतें, 19 का किया निस्तारण

 शेष शिकायतों को समय सीमा के अंदर निस्तारित करने के दिये निर्देश
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने जनता की समस्यायें सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह समस्याओं का गुणवत्ता के आधार पर समयबद्ध तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। शिकायतों के निस्तारण में देरी कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
जानकारी के अनुसार शनिवार को जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में तहसील कायमगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें दूरदाराज से आये फरियादियों कि समस्याओं को सुना तथा जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने कहा फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरता से लेकर उसमें तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। संम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 32, पुलिस की 35, स्वास्थय विभाग की 4, चिकित्सा विभाग की 4, पूर्ति निरीक्षक की 5, विकास विभाग 17, विद्युत विभाग 8 सहित अन्य विभागों की 16 शिकायतें कुल 117 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से 19 का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा के अंदर निस्तारण करने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिये। इस अवसर पुलिस अधीक्षक आरती सिह, मुख्य विकास अधिकारी डा0 अरविन्द कुमार मिश्रा, डी0एफ0ओ0ए प्रत्युष कटियार, जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी, डिप्टी सीएमओ डा0 दलवीर सिंह, कायमगंज उपजिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा, वन क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार, तहसीलदार विक्रम सिंह, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी डा0 लवकुमार मिश्रा, खण्ड विकास अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, सूचना अधिकारी राजन मिश्रा, ओमवीर, कायमगंज चिकित्सा प्रभारी शोभित शाक्य, मन्डी सचिव शैलेन्द्र कुमार वर्मा, कायमगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा, कम्पिल थानाध्यक्ष विश्वनाथ आर्य, शमसाबाद थानाध्यक्ष तरुण कुमार, नवावगंज थानाध्यक्ष अवध नारायण पाण्डेय, मेरापुर थानाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *