फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक का आयोजन किया। 09 जुलाई को होने वाले वृहद वृक्षारोपण की तैयारियों की समीक्षा की गई। डीएम ने निर्देशित किया कि सभी विभाग समय से पौधों का उठान सुनिश्चित करें, किसी भी विभाग को कोई भी समस्या हो तो डीएफओ से संपर्क करे। सभी कार्यालयाध्यक्ष अपने विभाग को मिले लक्ष्य के लिए व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे। वृक्षारोपण सभी का नैतिक व सामाजिक दायित्व है, इसका पालन करे, लगाये गये पौधों को सुरक्षित रखे, सभी बीडीओ व ईओ अपने अपने क्षेत्र में एक प्रमुख स्थान का चयन कर जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर वृक्षारोपण कराये, वृक्षारोपण को उत्सव के रूप बनाया जाएगा। आज के वातावरण में पेड़ पौधे की कमी की वजह से गर्मियों तापमान अधिक होता जा रहा है। अगर पेड़ पौधे दिन प्रतिदिन कम होते जा रहे है, इसीलिए कही अधिक बरसात होती है कही पर कम है।
वहीं जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने जनता से अपील की सभी लोग वृक्षारोपण करें। अपने आसपास लगाए हुए वृक्षों का ध्यान रखे, पर्यावरण पर आगे भविष्य के लिए बहुत जरूरी है। प्रत्येक वर्ष सरकार के द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाया जाता है।
नौ जुलाई को नोडल प्रभारी मंत्री जनपद में करेंगे वृक्षारोपण
फर्रुखाबाद। जनपद में 9 जुलाई को होने वाले वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में नोडल प्रभारी मंत्री राकेश राठौर उपस्थिति रहेंगे। जिले में कुल वृक्षारोपण का लक्ष्य 3882100 पौधे है, इसमें वन विभाग का लक्ष्य 1600410 पौधे, जो कि 97 स्थल चिन्हित किए गए 944.71 हेक्टेयर में लगाए जाएंगे। अन्य विभागों का कुल लक्ष्य 2282100 पौधे, जो कि 2185 स्थल चिन्हित किए का चुके है। विभागों से लक्ष्य के सापेक्ष कार्य योजना निर्धारित की जा चुकी है। जनपद में लगभग 80 प्रतिशत उठाना किया जा चुका है। वन विभाग के पास लगभग 60 प्रकार की विभिन्न प्रजाति मौजूद है।
जनपद में ग्राम समाज में 1333 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 2371940 पौधे लगाए जाएंगे। नदी किनारे 791 हेक्टेयर में 1265200 पौधे लगाए जाएंगे। मार्ग के किनारे 131 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 2 लाख पौधे लगाए जाएंगे। गौशाला भूमि 16 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 22410 पौधे लगाए जाएंगे, चारागाह भूमि पर 190 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 22550 पौधे लगाए जाएंगे।