फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में गंगा नदी में सीधे गिर रहे नालो के शोधन के संबंध मे बैठक सम्पन्न हुई। गंगा नदी में गिर रहे नालो सोता बहादुरपुर में 2, शमशान घाट नाला, बच्चा बाबा आश्रम निकट नाला, छोटी घटिया नाला के शोधन हेतु प्रस्ताव तैयार कराये जाने के निर्देश दिए। बीबीगंज नाला जो कि रमन्ना गुलजार क्षेत्र में गिरता है के शोधन हेतु पृथक एसटीपी के निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करते हुए प्रस्ताव तैयार करने के डीएम निर्देश दिए। गंगा नदी के दूसरे छोर पर भी गिरने वाले नालों को चिन्हित कर उनके शोधन हेतु प्रस्ताव तैयार किया जाए। जनपद में स्थापित औद्योगिक इकाइयों से जनित औद्योगिक उत्प्रवाह के शोधन हेतु सीईटीपी के निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार कराने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में प्रभागी वनाधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, परियोजना प्रबन्धक जल निगम, कार्यदायी फर्म के प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
गंगा नदी में सीधे गिर रहे नालो के शोधन के संबंध में डीएम ने ली बैठक
