फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में दानवीर भामाशाह की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित व्यापारी कल्याण दिवस मनाया गया। जनपद के सर्वोच्च राजस्व कर देने वाले व्यापारियों में जी0एम0 किसान सहकारी चीनी मिल्स कायमगंज, आशुतोष त्रिपाठी मां विंध्यवासिनी कंस्ट्रक्शन को भामाशाह सम्मान व 14 अन्य व्यापारियों को सबसे ज्यादा कर देने के लिये भामाशाह प्रमाणपत्र प्रदान कर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। लखनऊ में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा जनपद की प्रमुख व्यवसायी मिथलेश अग्रवाल का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद वत्सला अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार सिंह, रूपेश गुप्ता व संबंधित विभाग के अधिकारी व व्यापारी मौजूद रहे।
दानवीर भामाशाह की जयंती पर डीएम ने व्यापारियों को किया सम्मानित
