
*चार गौपालक मिले अनुपस्थित
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने गोवंश आश्रय स्थल ग्राम खण्डोली ब्लाक राजेपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में 354 गोवंश बताये गये। गौशाला में गोवंश हेतु पर्याप्त मात्रा में भूसा, दाना, हरा चारा, नमक, मिनरल पाउडर पाया गया। ग्राम प्रधान ने बताया कि गौशाला में गोवंश हेतु 222 कुन्टल भूसा दान में मिला है और लगभग 400 कुन्टल भूसा गौशाला में बने भूसा गोदाम में है। दान में मिला भूसा को अलग सुरक्षित रखा गया है। पशु चिकित्साधिकारी डा0 योगेश कुमार ने बताया गया कि विगत वर्ष से अब तक जनसहभागिता योजना के अन्तर्गत 208 गोवंश दिये जा चुके है। जिलाधिकारी ने सभी गोवंश का सर्वे/सत्यापन कराने के निर्देश दिए। गौशाला में 20-25 गोवंश ऐसे है जिनका ईयर टैगिंग नहीं हुआ है। डीएम ने जल्द से जल्द कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान गौपालक मुरारी, रछपाल, गुलाब, नरेश ने अनुपस्थित मिले।