Headlines

डीएम ने निर्माणाधीन वृहद गौ संरक्षण केंद्र का निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने 160.12 लाख की लागत से बन रहे निर्माणाधीन वृहद गौ संरक्षण केन्द्र अछरौड़ा का निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी सं0लि0 प्रखण्ड कानपुर के अधिशाषी अधियन्ता ने बताया कि स्वीकृत लागत 160.12 लाख में से अवमुक्त धनराशि 80 में से 03 टीनशेड का कार्य ट्रश लेविल तक, ऑफिस एवं भूसा गोदाम का कार्य प्लास्टर लेविल तक तथा चौथे टीनशेड का कार्य प्लिंथ लेविल तक हो गया है। डीएम ने मौके पर निर्देश दिये गये कि प्राथमिकता के आधार पर बाउन्ड्रीवाल का निर्माण करा लिया जाये तथा टीनशेड के नीचे का लेविल कम है। जिसमें बरसात में जलभराव होने की सम्भावना है। टीनशेड के नीचे एवं वृहद गौ संरक्षण के बाहर का लेविल भी बहुत कम है। उसमें मिट्टी का भराव कराया जाये। ताकि जलभराव न हो, भूसा गोदाम के फर्श को सही कराया जाये। भूसा भण्डारण के निर्देश दिये और वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिये। समस्त निर्माणा कार्य गुणवत्तापूवर्क तथा मानक के अनुरूप कराया जाये। निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अधिशाषी अधियन्ता यू0पी0सी0एल0डी0एफ, खण्ड विकास अधिकारी मोहम्मदाबाद, पशुचिकित्साधिकारी संकिसा मौके उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *