Headlines

आईजीआरएस में असंतोषजनक रिपोर्ट आने पर डीएम नाराज, सुधार के दिये निर्देश

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आईजीआरएस विषयक बैठक सम्पन्न हुई। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी का प्रदर्शन असंतोषजनक रहा। सर्वाधिक असंतोषजनक प्रकरण विद्युत विभाग के है। युवा कल्याण विभाग का एक असंतोषजनक प्रकरण पाया गया। चिकित्सा, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण के दो प्रकरणों में एक प्रकरण की रिपोर्ट असंतोषजनक आयी। डीएम ने बताया कि हम उत्तर प्रदेश में सबसे नीचे के दस स्थानों में से है। 495  लोगों ने कहा कि हमसे कोई सम्पर्क नहीं किया गया। जल निगम ग्रामीण के 229 में से 118 प्रकरण असंतोषजनक पाये गये। पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के 9 में से 6 प्रकरण असंतोषजकन है। श्रम प्रवर्तन के 16 में से 6 प्रकरण असंतोषजनक है। डीडीएजी के 17 में से 8 प्रकरण असंतोषजनक है। जिस पर डीएम ने सुधार करने के निर्देश दिये। यदि सुधान न हुआ तो शासन को लिखा जायेगा कि उक्त अधिकारी पद पर रहने योग्य नहीं है। अथवा मुख्यमंत्री द्वारा कठोर कार्यवाही के लिए तैयार रहे। अमृतपुर थाना के २ व फर्रुखाबाद कोतवाली का एक प्रकरण असंतोषजनक श्रेणी में है। बैठक में संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *