ई-रिक्शा को नम्बर अलॉट कर रुट प्लान तैयार करने निर्देश मार्केट में वाहन खड़ा करने वालों पर कार्यवाही के निर्देश

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधुओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को बिना मानक पूर्ण चल रहे निजी अस्पतालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के दिए। बैठक में बताया गया कि यूपीएसआईडीए द्वारा जमीन लेने हेतु किए गए 07 आवेदन निरस्त कर दिए गए। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और यूपीएसआईडीए कानपुर को निर्देशित करते हुए कहा कि छोटी-छोटी कमियों को लेकर उद्यमियों के आवेदन निरस्त ना किए जाए, बल्कि उनसे समन्वय स्थापित कर उन कमियों को दूर करते हुए आवेदन स्वीकृत किए जाए। ई-रिक्शा को नंबर अलॉट कर उनके रूट प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। मार्केट में लोग बाइक एवं चार पहिया वाहन खड़े कर देते जिससे जाम लग जाता और आने जाने वालों को असुविधा होती है। मार्केट में वाहन खड़े करने वालो पर कार्यवाही करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी पुलिस नगर संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।-