घर-घर जाकर सभी को कराये ओआरएस के पैकेट उपलब्ध
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 01 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान व 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले दस्तक अभियान की तैयारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि माइक्रो प्लान प्राप्त हो गया है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी अस्पतालों में डेंगू, मलेरिया बार्ड बनाये जाये। डेंगू मलेरिया पाये जाने पर उसका उपचार तत्काल कराया जाये। सभी जगह दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था हो, सभी घरों में ओआरएस के पैकेट उपलब्ध कराए जाए। अभियान का शुभारंभ सभी तहसील व ब्लॉक पर किया जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, जिला विकास अधिकारी व संबंधित मौजूद रहे।
डीएम ने दस्तक अभियान को लेकर की बैठक
