Headlines

महायोजना में प्रस्तावित किये गए हरित क्षेत्र का दोवारा सर्वे किया जाये-डीएम

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में भारत सरकार की अमृत योजना के अंतर्गत फर्रुखाबाद फतेहगढ़ विनियमित क्षेत्र की जी0आई0एस0 वेस्ड महायोजना 2031 की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में बताया गया कि 2031 तक 5.43 लाख प्रोजेक्टेड पॉपुलेशन के आधार पर महायोजना बनाई गई है। महायोजना में कुल 3771 आपत्तियाँ प्राप्त हुई हंै। जिनमें से 211 आपत्तियों को पूर्ण रूप से व 1280 आपत्तियों को आंशिक रूप से स्वीकार किया गया है व शेष 2280 आपत्तियों को अस्वीकार किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि महायोजना में प्रस्तावित किये गए हरित क्षेत्र का दोवारा सर्वे किया जाये। बैठक में महायोजना के प्रत्येक बिन्दु पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, नगर मजिस्ट्रेट व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *