Headlines

किसान दिवस: मंडी सचिव के न आने पर डीएम ने रोका एक दिन का वेतन

किसानों ने रखी समस्यायें, अधिकारियों को निस्तारित करने के दिये निर्देश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
बुधवार को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग, उप कृषि निदेशक, मुख्य पशु चिकित्साधकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक निबन्धक सहकारी समितियॉ, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, भूमि संरक्षण अधिकारी, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, अधिशाषी अभियंता सिंचाई खण्ड, अधिशाषी अभियंता नलकूप खण्ड, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक इफको, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक आर्यावर्त बैंक, मंडी सचिव कमालगंज, जिला प्रबंधक यू.पी. डस्प, ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक, अध्यक्ष/वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र जाजपुर बंजारा एवं वैज्ञानिक एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी द्वारा गत माह के किसान दिवस में प्राप्त समस्याओं की कार्यवाही से सम्बन्धित समीक्षा की तथा किसान दिवस में उपस्थित कृषकों से बिन्दुवार चर्चा करने को कहा गया। जिसमें सुधीर कुमार शुक्ला प्रगतिशील कृषक द्वारा मूंगफली के बीज की उपलब्धता तथा कृषकों को सूचीबद्ध तरीके से प्राप्त कराने हेतु चर्चा की गयी। जिसमें जिला कृषि अधिकारी द्वारा १२० कुंतल मूंगफली के मिनीकिट प्राप्त होने पर नि:शुल्क वितरण कराया जायेगा। जिसके अलावा उर्द व मूंग के बीज में वितरण समस्त बीज भण्डारों पर वितरित कराये जायेंगे। किसान भाई अपनी आवश्यकतानुसार प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार की मंशा अनुसार इस वर्ष दलहन व तिलहन का उत्पादन बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। उक्त के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जरुरतमंद लघु एवं सीमान्त तथा छोटी जोत वाले कृषकों को अधिक से अधिक लाभांवित किया जाये। इसकी सूची वितरण उपरान्त गोदामों पर भी चस्पा की जाये। सातनपुर मंडी में आलू का भाव अंगौछे मे अड़तिया व व्यापारी द्वारा हो जाता है किसान को पता हीं चलता उसका उत्पाद किस भाव से विक्रय हुआ है। जिसको रुकवाने तथा खुला भाव निर्धारित करने हेतु किसान द्वारा मांग की गयी। मंडी सचिव सातनपुर द्वारा आज किसान दिवस की बैठक में उपस्थित न होने पर रोष व्यक्त करते हुए उनका एक दिवस का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण प्राप्त कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी को कहा गया। किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत शिवप्रताप चौहान कतरौली पट्टी द्वारा अपनी समस्या रखते हुए जिलाधिकारी को अवगत कराया। कहा कि आर्यावर्त ग्रामीण बैंक द्वारा उनके केसीसी में अधिक ब्याज लिये जाने की शिकायत की गयी। जिस पर जिलाधिकारी द्वरा उक्त समस्या का परीक्षण कर अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया एवं वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक आयावर्त बैंक से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। अरविन्द सिंह गंगवार कृषक द्वारा कोल्ड स्टोरेज के मालिकों के द्वारा आलू भण्डारण का किराया एवं मानकों से ज्यादा लिया जता है। जिस पर डीएम सेे किराया (रेट सूची) कोल्ड स्टोरेज के बाहर चस्पा कराये जाने की मांग की गयी। जिस पर डीएम ने जिला आलू एवं शाकभाजी अधिकारी को कोल्ड स्टोरेज मालिकों के साथ एक बैठक कराने हेतु निर्देशित किया। सुधीर कुमार आलू व्यापारी द्वारा जनपद में आलू आधारित एक एफ0पी0ओ0 गठन कराये जाने की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उप कृषि निदेक/जिला प्रबंधक नावार्ड को एफ0पी0ओ0 गठन कराये जाने हेतु निर्देति किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *