स्कूल का निरीक्षण कर मिड-डे-मील की परखी गुणवत्ता
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने शहीद स्मारक स्थल ग्राम मौधा विकास खंड मोहम्मदाबाद पहुँचकर पुष्पांजलि अर्पित की व शहीदों के बारे में जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय मौधा का निरीक्षण किया गया। विद्यालय में पंजीकृत 24 बच्चों के सापेक्ष 21 बच्चे उपस्थिति पाये गये। जिन पर 02 अध्यापकों की तैनाती पाई गई। मिड-डे-मील में मेन्यू के अनुसार तहरी बनी पाई गई। जिसकी गुणवत्ता ठीक पाई गई। शिक्षा का स्तर ठीक पाया गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा आयुर्वेदिक अस्पताल के निर्माणाधीन भवन व जलजीवन मिशन के अंतर्गत बन रही पानी की टंकी का निरीक्षण किया गया। मौके पर परियोजना का कार्य बंद पाया गया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी मौजूद रहे।
डीएम को निरीक्षण में निर्माणाधीन परियोजनाओं का काम मिला बंद
