फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शासकीय/गैर शासकीय महिला छात्रावास, वर्किंग वूमैन हॉस्टल, महिला रैन बसेरा की सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया।
डीएम ने निर्देशित किया कि सभी एस0डी0एम0 व क्षेत्राधिकारी अपने अपने क्षेत्र मे महिला हॉस्टल, वर्किंग वूमेन हॉस्टल व महिला रैन बसेरों में 07 दिन के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगवाना सुनिश्चित करें। डीएम ने निर्देशित किया कि महिला हॉस्टल व महिला रैन बसेरों में केवल महिला वार्डन ही रहेगी, कोई भी बाहरी व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा। सभी एसडीएम व क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि अष्टमी, नवमी, व दशहरा के अवसर पर अपने-अपने क्षेत्र में फुट पेट्रोलिंग सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, सभी उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
महिला रैन बसेरों व वर्किंग वूमेन हॉस्टल में 7 दिन में लगवाये सीसीटीवी कैमरे: डीएम
