
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बैठक लेकर वृक्षारोपण का लक्ष्य पूर्ण करने के संबंधित समितियों को निर्देश दिये।
शुक्रवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों को वृक्षारोपण का लक्ष्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए एवं आगामी वर्ष के लक्ष्य के लिये साइड सलेक्शन करके 28 फरवरी तक गड्ढे तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्य निर्धारित समय में पूर्ण करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें, क्योंकि शासन की मंशा के अनुरुप कार्य होना चाहिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग एवं संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।