Headlines

डीएम के कोप का भाजन बने बीडीओ, हटाया गया

बढ़पुर के खंड विकास अधिकारी को दिया गया चार्ज
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बीते दिन विकास खंड कार्यालय का जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान जिलाधिकारी को कई खामियां मिली थीं। जिस पर जिलाधिकारी का पारा चढ़ गया था। जिसके चलते आज विकास खंड अधिकारी को हटा दिया गया।
नवाबगंज विकास खंड कार्यालय परिसर में बन रहे कृषि केंद्र गोदाम का डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी ने औचक निरीक्षण किया था। जिसमें भवन में कई खामियां मिली थीं। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की थी तथा संबंधित ठेकेदार व अधिकारियों को कार्य में सुधार लाकर स्पष्टीकरण देने की बात कही थी। इसके बाद सीडीपीओ ऑफिस का भी निरीक्षण किया था। वही इंचार्ज सीडीपीओ सुनीता उपाध्याय मौके पर अपने कार्यालय में कार्य करते मिलीं थीं। जिस पर जिलाधिकारी ने उनसे कार्यालय के हालचाल लिए और सही रूप से कार्य करने के निर्देश दिए थे। वहीं परसर में ही बने पार्क का निरीक्षण किया था। जिसमें घास फूस खड़ी होने पर सफाई करने के निर्देश कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक आलोक दीक्षित को दिए थे। जब विकास खंड कार्यालय का जिला अधिकारी ने निरीक्षण किया, तो विकास खंड अधिकारी तथा मनरेगा सेल सहित अधिकतर कर्मचारी नदारत मिले थे। जिस पर जिलाधिकारी का परा चढ़ गया था और सभी कर्मचारियों का उपस्थिति रजिस्टर लेकर वह साथ चल गये थे। जिलाधिकारी की नाराजगी का खामियाजा खंड विकास अधिकारी को झेलना पड़ा और उनका ट्रांसफर कर दिया। बीते दो माह पूर्व ही विकास खंड अधिकारी सुनील कुमार जायसवाल ने चार्ज लिया था। उन्हें बढ़पुर का चार्ज दिया गया है, जबकि बढ़पुर विकास खंड के विकास खंड अधिकारी अमरेश चौहान को नवाबगंज विकास खंड कार्यालय का फूल चार्ज दे दिया गया है। आकांक्षात्मक ब्लाक के होने के कारण फुल चार्ज पर ही विकास खंड अधिकारी की तैनाती होने से ही विकास खंड कार्यालय का भला होगा, जबकि शुक्रवार को विकास खंडाधिकारी सुनील कुमार जायसवाल ने आकर कर्मचारियों के साथ मीटिंग ली थी, लेकिन मीटिंग से निकलने के बाद ही उनके ट्रांसफर की जानकारी हो गई और बढ़पुर से आए विकास खंड अधिकारी ने कार्यभार संभाल लिया और पूरे विकास खंड कार्यालय व क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कनिष्ठ लिपिक राज भारती, एडियो पंचायत कृष्णपाल सिंह, एडियो आईएसबी सुखदेव सिंह, एपीओ मनरेगा गौरव दिवाकर, एडियो समाज कल्याण अंकुश कटियार, वरिष्ठ लेखाकार आलोक दीक्षित, एकाउंटेंट वीरेंद्र सिंह, तकनीकी सहायक मनोज कुमार, विनय सिंह, राघवेंद्र सिंह, सुशील कुमार सहित समस्त कर्मचारी साथ में रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *