
27वीं अन्तर्जनपदीय कानपुर जोन प्रतियोगिता सम्पन्न
मुक्केबाजी में कानपुर देहात
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 27वीं अंतर्जनपदीय कानपुर जोन कानपुर पुलिस महिला/पुरुष कुश्ती, क्लस्टर, (कुश्ती, कबड्डी, भारत्तोलन, बॉक्सिंग, आर्म रेसलिंग, बॉडीबिल्डिंग, पावरलिफ्टिंग) प्रतियोगिता 20२३ का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने फीता कटकर किया। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप कुमार, अमृतपुर क्षेत्राधिकारी/लाइन रवींद्र नाथ राय, प्रतिसार निरीक्षक अविचल पांडे, जिला क्रीड़ाधिकारी कर्मवीर यादव के अलावा निर्णायक मंडल की भूमिका प्रताप सिंह गंगवार, संजीव कटियार, कुलदीप यादव, दुर्गा वर्मा ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन दीपिका त्रिपाठी ने किया। सोमवार को स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम के प्रांगण में संपन्न हुई प्रतियोगिता में मुकेबाजी में विशाल कुमार जालौन, हरीश झांसी, सोनी गौतम जालौन, सरिता सागर झांसी, बबली कानपुर नगर, सतीश कुमार इटावा, किरण कानपुर नगर, प्रियंका द्विवेदी कानपुर नगर, सौरव इटावा, यश कर्दम जालौन, भूपेन्द्र सिंह कानपुर देहात, राजलक्ष्मी वर्मा कानपुर नगर विजेता रही। वहीं पुरुष वर्ग में बाडी बिल्डिंग फाइनल प्रतियोगिता में शाहरुख खान इटावा प्रथम, अजय तेवतिया फतेहगढ़ प्रथम, पंकज गुर्जर फतेहगढ़ प्रथम, कुशल सिंह कानपुर देहात प्रथम, शीतल सिंह इटावा प्रथम, तरूण चौधरी फतेहगढ़ द्वितीय, मनीपाल फतेहगढ़ द्वितीय, अजय प्रताप इटावा तृतीय, रितिक कानपुर नगर द्वितीय, अनुज कन्नौज तृतीय रहे।