फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर विवाहिता का उत्पीडऩ करने व जबरन मायके छोड़ जाने के मामले में पीडि़ता की मां की तहरीर पर पुलिस ने सात ससुरालियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
दी गई तहरीर में पीडि़ता की मां अफरोज खान ने कहा कि उसने अपनी बेटी सबा की शादी इमरान पुत्र अख्सर खां निवासी जटवारा कायमगंज के साथ की थी। अपनी क्षमता अनुसार दान भी दिया था। कुछ दिनों बाद पुत्री के ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसका उत्पीडऩ करने लगे। इस दौरान सबा के एक पुत्री ने जन्म लिया। कुछ समय बाद ससुरालियों ने सबा को घर से निकाल दिया और अतिरिक्त दहेज लेकर आने को कहा। अब सबा की बेटी 1 वर्ष 3 माह की हो चुकी है, लेकिन ससुरालियों ने सबा को घर नहीं बुलाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति इमरान, ससुर अख्सर खां, सास, देवर सलमान, सहजू, ननद शैदी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।
सात ससुरालियों पर दहेज उत्पीडऩ का मुकदमा दर्ज.
