Headlines

सर्पदंश से मृत्यु होने पर मिलती है 4 लाख की मदद : डॉ आशीष त्रिपाठी

(विश्व सर्प दिवस पर राजकीय भेड़ बकरी प्रशिक्षण संस्थान,इटावा में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम)

इटावा, समृद्धि न्यूज। विश्व सर्प दिवस के अवसर पर राजकीय भेड़ बकरी प्रशिक्षण संस्थान,इटावा में किसानों को सर्प पहचान, सर्पदंश उपचार की महत्वपूर्ण जानकारी संस्था ओशन द्वारा चलाए जा रहे सर्पदंश जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रदान की गई । जैसा कि हम सब जानते है कि, प्रदेश में घटित होने वाली मुख्य 11 राज्य आपदाओं में से सर्पदंश भी एक प्रमुख प्राकृतिक आपदा है जिससे प्रदेश भर में हर साल सबसे ज्यादा किसान और मजदूर वर्ग ही प्रभावित होता है अतः इस राज्य आपदा से होने वाली मृत्युदर को न्यूनतम लाने के क्रम मैं पिछले कई वर्षों से संस्था “ओशन” ऑर्गनाइजेशन फॉर कंजरवेशन ऑफ एनवायरनमेंट एंड नेचर जनपदों में सर्पदंश जागरूकता अभियान चला रही है साथ ही जनपद इटावा में विषधारी सर्पों को सुरक्षित रेस्क्यू कर उनके प्राकृतिक वास में पुनर्स्थापित करने का कार्य भी लगातार कर रही है जिससे जनपद इटावा अब प्रदेश भर में सर्पदंश मुक्त जनपद की एक बड़ी पहचान बनाने की ओर तेजी से अग्रसर हो सके। आज इसी क्रम में राजकीय भेड़ बकरी प्रशिक्षण संस्थान,इटावा में चार दर्जन (48) किसानों को सर्प पहचान और सर्पदंश उपचार की विशेष जानकारी और प्रशिक्षण प्रदान किया गया। और कभी भी कैसा भी सर्पदंश होने पर सीधे अस्पताल जाने की सलाह दी गई।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, इटावा के सर्पदंश के मास्टर ट्रेनर डॉ आशीष त्रिपाठी ने सभी को जानकारी देते हुए बताया कि, बड़े दुधारू पशु जैसे गाय ,भैंस आदि की मृत्यु सर्पदंश से होने पर 37500 रूपये का मुआवजा है तो वहीं छोटे दुधारू पशु भेड़ ,बकरी आदि की सर्पदंश से मृत्यु होने पर 4000 रूपये का मुआवजा निर्धारित है वहीं सर्पदंश से किसी मनुष्य की मृत्यु हो जाने पर 4 लाख रूपये का मुआवजा राज्य आपदा प्रबंधन के तहत नियमानुसार प्रदान किया जाता है।

वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले भविष्य में किसी भी किसान की मृत्यु सर्पदंश से न हो और प्रदेश में सर्पदंश से होने वाली मृत्युदर 16000 का एक बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण आंकड़ा भी न्यूनतम स्तर पर लाया जाए जिसके लिए अभी भी लगातार प्रदेश में सघन जनजागरूकता की आवश्यकता है जिसकी ओर इटावा जनपद ने अपना कदम
राजकीय भेड़ बकरी प्रशिक्षण संस्थान,इटावा के सहयोग से बढ़ा दिया है। जागरूकता कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए किसानों ने अपने मन की बात में सांपों से जुड़े सभी सवालों को पूछा और अंध विश्वास से बिल्कुल दूर रहने और सर्पदंश के तुरन्त बाद जल्द से जल्द अस्पताल जाकर इलाज लेने की शपथ ली। जागरूकता कार्यक्रम के बाद किसानों का सर्पों के प्रति अनजान भय बिलकुल ही समाप्त हो गया उन्होंने सभी सर्पों को ठीक से पहचानना भी सीख लिया। उक्त जागरूकता कार्यक्रम में प्रशिक्षण केंद्र प्रभारी सहित राजकीय भेड़ बकरी प्रशिक्षण संस्थान,इटावा का समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *