फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नवाबगंज में डॉ0 बी0आर0 अम्बेडकर जयंती समारोह समिति ने कांशीराम का 91वां जन्मदिवस धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के संस्थापक सुरेश चंद्र द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। उन्होंने कांशीराम के विचारों एवं संघर्षों पर विचार डालते हुए कहा की कांशीराम ने अपना पूरा जीवन बहुजन समाज को जगाने में लगा दिया और गांव, शहर की पैदल और साइकिल से पूरे भारत की यात्रा की और सोते हुए बहुजन समाज को जगाया। बहुजनों को सडक़ से संसद तक ले जाने का काम किया। बहुजन समाज हमेशा उनके त्याग और बलिदान का कर्जदार रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सामाजिक परिवर्तन और राजनीतिक सशक्तिकरण का जो मूवमेंट जो कांशीराम ने शुरू कियाए वह आज भी करोड़ों शोषित, वंचित लोगों के संघर्ष को दिशा दे रहा है। कार्यक्रम में समिति के सभी पधाधिकारी उपस्तिथि रहे।