
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नगर पंचायत शमशाबाद अध्यक्ष पद की समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी जोया शाह पत्नी नदीम अहमद फारुकी के पक्ष में वरिष्ठ सपा नेता डा0 जितेन्द्र सिंह यादव ने जन सम्पर्क किया तो हर ओर से समर्थन उमड़ पड़ा। डा0 यादव का सभी ने इस्तकवाल किया और सपा प्रत्याशी को चुनाव जिताने का वायदा किया। डा0 यादव ने जन सम्पर्क के दौरान मतदाताओं से संवाद किया और समाजवादी पार्टी की खूबियों को गिनाते हुए विकास के नाम पर सपा को वोट देने की अपील की। इस दौरान इमादपुर समरई, कोट, चौहट्टा, बढय़न टोला, इमली दरवाजा सहित कई क्षेत्रों में वोट मांगे। इस अवसर पर डा0 नवरंग सिंह यादव, लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष अनुराग यादव, भोला यादव आदि लोग मौजूद रहे।