
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मेजर एस0डी0 सिंह पी0जी0 आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल के चेयरमैन डा0 जितेन्द्र यादव ने बबना तिराहे के निकट कुलदीप मेडिकल स्टोर का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि चिकित्सा, चिकित्सक और मेडिकल स्टोर एक दूसरे के पूरक है। क्योंकि यदि चिकित्सक द्वारा लिखी गई दवा मरीज को उपलब्ध न हो पाये तो उसका इलाज नहीं किया जा सकता और यदि दवा उपलब्ध हो मगर चिकित्सक की सलाह न मिल पाये वह भी बेकार है। इसलिए चिकित्सक और मेडिकल स्टोर के मध्य एक दूसरे के पूरक सम्बन्ध है। उन्होंने प्रो0 कुलदीप कुमार दिवाकर को भविष्य की शुभकामनायें दी।
इससे पूर्व डा0 यादव का तिराहे के निकट पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया व माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर सुरेन्द्र सिंह गौर सहित तमाम लोग मौजूद रहे