Headlines

जो भी दायित्व मिला उसे निष्ठा से पूरा किया: डॉ0 नवल किशोर शाक्य

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। रॉकरी कंपनी में आयोजित विशाल बौद्ध सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर नवल किशोर शाक्य प्रभारी लोकसभा फर्रुखाबाद समाजवादी पार्टी ने जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान बुद्ध के रास्ते पर चलकर ही प्रदेश देश और विश्व में शांति की स्थापना की जा सकती है आज ऐसे समय में जहां देश में बच्चों की शिक्षा की बात होनी चाहिए उनके लिए रोजगार की बात होनी चाहिए महिलाओं की सुरक्षा की बात होनी चाहिए, देश में बढ़ती महंगाई की बात होनी चाहिए, देश में अमन चैन और शांति की बात होनी चाहिए, लेकिन दुख इस बात का है की आज सीमा हैदर की बात हो रही है। जनपद जहां राजनीतिक रूप से डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जी की कर्म स्थली है वहीं धार्मिक रूप से भगवान बुद्ध के पर संकिसा में पड़े थे आज हम सब पिछड़ों और दलितों को जो अधिकार बाबा भीमराव अंबेडकर जी ने दिए थे उन अधिकारों को धीरे-धीरे भारतीय जनता पार्टी खत्म करती चली जा रही है।
आज हम सबको एकजुट होना पड़ेगा और संविधान की रक्षा के लिए अखिलेश यादव और सपा एवं इंडिया गठबंधन को मजबूत करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *