Headlines

चिकित्सक समाज का एक अभिन्न स्तंभ है: डा0 सर्वेश कुमार

 मेजर एस0डी0 सिंह पी0जी0 आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर मेजर एस0डी0 सिंह पी0जी0 आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ धन्वंतरि वंदना एवं दीप प्रज्जवलन से हुआ। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा अधिकारी डा0 सर्वेश कुमार तथा डॉ0 केएम द्विवेदी उपस्थित रहें। डॉ0 सर्वेश कुमार ने कहा कि चिकित्सक समाज का एक अभिन्न स्तंभ है, जो सेवा और समर्पण के माध्यम से मानवता की सेवा करता है। चिकित्सक दिवस हमें यह याद दिलाता है कि डॉक्टर केवल एक पेशेवर नहीं, बल्कि एक जीवन रक्षक होते हैं।
डॉ0 केएम द्विवेदी ने कहा एक डॉक्टर न केवल शरीर का उपचार करता है, बल्कि वह पीडि़त के मन और आत्मा को भी संबल देता है। चिकित्सा एक सेवा है, जिसमें करुणा, समर्पण और संवेदना का होना आवश्यक है। आज के युवा डॉक्टरों को केवल डिग्री नहीं, बल्कि इंसानियत का भी वाहक बनना होगा। छात्रों एवं छात्राओं द्वारा डॉ0 अविधा सिंह के दिशा निर्देशन में सांस्कृतिक नाट्य प्रस्तुति दी गई। उन्होंने डॉक्टर के जीवन, संघर्ष और सेवा भाव को रचनात्मक रूप में प्रस्तुत किया। दर्शकों ने इस प्रस्तुति की सराहना की। महाविद्यालय के पीजी छात्रों द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किये गये। डॉ0 वीएम गुप्ता ने कहा डॉक्टर केवल एक प्रोफेशनल नहीं, बल्कि वो जीवनदायक ऊर्जा है, जो पीड़ा में करुणा, असहायता में सहारा और निराशा में आशा का संचार करता है। चिकित्सा केवल विज्ञान नहीं, यह संवेदना और सेवा का संगम है। संचालन डॉ0 अरुण कुमार पांडेय ने किया। कॉलेज की प्राचार्य डा0 अंजना दीक्षित ने समापन भाषण देते हुए सभी उपस्थित अतिथियों, छात्र-छात्राओं और आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए उप प्राचार्या डॉ0 नीतूश्री को कायक्रम के सफल बनाने पर धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों में न केवल उत्साह का संचार करते हैं, बल्कि उन्हें चिकित्सकीय सेवा हेतु प्रेरित भी करते हैं। इस मौके पर डॉ0 निरंजन एस, डॉ0 शीलू गुप्ता, डॉ0 विजय मोहन गुप्ता, डॉ0 विघ्नेश्वर मिश्रा, डॉ0 ज्ञानेंद्र सिंह, डॉ0 शिवोम दीक्षित, डॉ0 दीपिका सिंह, डॉ0 संकल्प सिंह, डा0 गगन देवी, डॉ0 विकास बाबू, डा0 श्वेता राठौर, डॉ0 अरुण कुमार पांडेय, डॉ0 मुकेश विश्वकर्म, डॉ0 संदीप, अशोक राव कोटवाल, डॉ0 इमरान पटेल, डॉ0 भाऊ, डॉ0 विजय सिरके आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *