Headlines

पुरानी रंजिश के चलते घर के बाहर खड़े युवक पर झोंका फायर

युवक बाल-बाल बचा, गोली गेट से टकरायी, थाने में दी तहरीर
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। पुरानी रंजिश के चलते घर के बाहर खड़े युवक पर आरोपी ने जान से मारने की नियत से फायर झोंक दिया। जिससे युवक बाल-बाल बच गया। गोली गेट से जा टकराई। पीडि़त की पत्नी ने थाने में तहरीर दी है।
कस्बा नवाबगंज स्थित चिकन वाली गली निवासी सरिता देवी पत्नी रोहित कुमार ने थाना पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उनके ही पड़ोस के रहने वाले आरोपीगणों से पुरानी रंजिश चल रही है। जिसमें रोहित कुमार एक रिश्तेदारी में जा रहा था, तभी आरोपी सामने आ गए और गाली-गलौज करने लगे। जब पीडि़त ने इसका विरोध किया, तो आरोपी भागते हुए अपने घर में गए और धमकी देते हुए सीधे तमंचे से फायर कर दिया। जिस पर गोली युवक के न लगकर गेट में जा लगी। फायर की आवाज सुनते ही घनी आबादी के मोहल्ले में लोग एकदम मौके की ओर दौड़े। जिस पर आरोपी वहां से भाग निकले, तो पीडि़त ने आरोपी राजवीर उर्फ भूरे पुत्र रामचन्नी निवासी कस्बा नवाबगंज चिकन वाली गली के विरुद्ध तहरीर दी। घटना सुबह 8.55 बजे की है। इसलिए थाना सूचना पहुंचने पर पुलिस घटनास्थल पर थोड़ी देर से पहुंची। तब तक आरोपी वहां से अपने परिजनों को लेकर घर में ताला डालकर फरार हो गए। बताते चलें कि बीते दो वर्ष पूर्व विधानसभा चुनाव के दौरान राजवीर सिंह के पुत्र की सरसों के खेत में बोरी में बंद लाश मिली थी। जिसमें पीडि़त के भाई का भी नाम आया था और पीडि़त के भाई सहित तीन-चार लोग आरोपी बनाए गए थे। इसी बात से पीडि़त से वह लोग वह लोग रंजिश मानने लगे। वही पुरानी रंजिश को लेकर पीडि़त के साथ आरोपी ने आज घटना को अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *