Headlines

सख्ती के चलते हाईस्कूल में 2234 एवं इंटर में 1507 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में जबरदस्त सख्ती के चलते आज कुल 3741 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। जिससे हाईस्कूल विज्ञान विषय में 2234 तथा इंटर में जीव विज्ञान एवं गणित विषय में 1507 परीक्षार्थी शामिल है। हाईस्कूल के अनिवार्य विषय की परीक्षा होने के कारण सुबह की पाली में 28166 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। सचल दलों ने अपने-अपने क्षेत्र के आवंटित विद्यालयों का निरीक्षण किया तथा केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक निर्देश दिये एवं परीक्षार्थियों की तलाशी ली। बोर्ड परीक्षा कन्ट्रोल रुम प्रभारी राम लखन ने बताया कि सोमवार की हाईस्कूल विज्ञान तथा इंटर की जीव विज्ञान एवं गणित विषय की परीक्षा में कुल 3741 छात्र-छात्राओं ने नकल पर सख्ती के चलते परीक्षा से किनारा कर लिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आधे से अधिक परीक्षाएं सम्पन्न हो चुकी है, परन्तु अभी तक कोई छात्र नकल करते हुए नहीं पकड़ा जा सकता। अब मात्र पांच दिनों की परीक्षाएं शेष बची है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *