भाकियू ने आढ़ती के खिलाफ कार्यवाही की उठायी मांग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मक्का किसान पर दोहरी मार पडऩे से मानसिक तनाव है। बदनपुर निवासी मक्का किसान एक ट्राली मक्का लेकर बेंचने के लिए मण्डी पहुंचा। आढ़ती अरुण पाल ने 2030 रुपये कुंतल रुपये के भाव से सौदा तय हुआ। बाद में आढ़ती द्वारा मक्का गिली होने की बात कहकर मना कर दिया गया। जब आढ़ती ने अपनी मक्का दोबारा लोड कराकर सुखायी और फिर मण्डी पहुंचा तो आढ़ती ने १८०० रुपये कुंतल मक्का मांगी। जिस पर नाराज होकर मक्का किसान मनोज कुमार ने दूसरे आढ़ती से १९५० रुपये कुंतल में सौदा तय किया। जब आढ़ती अरुण पाल को पता चला तो उसने मनोज कुमार की मक्का वहां बिकने नहीं दी और कहा कि १८०० रुपये कुंतल मक्का हमें दो नहीं तो बिकने नहीं देंगे। पीडि़त किसान मनोज कुमार अपनी मक्का भरकर मण्डी से चला गया। इससे उसे दोहरे भाड़े की मार पड़ी। इस संबंध में पीडि़त किसान मनोज कुमार ने भारतीय किसान यूनियन अखण्ड प्रदेश के प्रदेश महासचिव राजेश दीक्षित बबलू से बात की और कहा कि हमें मक्का खरीदने के नाम पर आढ़ती परेशान कर रहे है। ऐसे में भाकियू नेता राजेश दीक्षित ने मांग की है कि किसान को परेशान करने वाले आढ़ती के खिलाफ कार्यवाही की जाये। जो बिना बजह डबल मार भाड़े की किसान पर पड़ी है उसका हर्जाना दिलाया जाये। ऐसा न हुआ तो भाकियू आढ़ती के खिलाफ कार्यवाही के लिए आंदोलन करेगी।
आढ़ती की मनमानी के चलते मक्का किसान पर भाड़े की पड़ी डबल मार
