
*चमत्कार के उपलक्ष्य में हुई महाआरती किया गया प्रसाद वितरण
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। संकट मोचन हनुमान जी महाराज की मूर्ति का आकार बदलने का चमत्कार की खबर सुनकर नगर के सहाबगंज चौराहा चमचा वाली गली स्थित मंदिर पर भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों ने मंदिर में पहुंचकर खुद अपनी आंखों से हनुमान जी के पॉव के घटते हुए कद को देखा। ऐसा प्रतीत हुआ कि हनुमान जी घुटनों के बल बैठ गये हो। जिसने भी सुना वह साहबगंज चौराहे की तरफ दौड़ पड़ा। देखते ही देखते मंदिर के दरवाजे पर भीड़ उमड़ पड़ी। दिन भी पूजा अर्चना की गई। शाम के समय आरती करके भण्डारे का आयोजन हुआ। पुजारी अमित गुप्ता के अनुसार मंदिर में प्रतिवर्ष ऐसा ही चमत्कार होता है। कई राजनैतिक हस्तियां भी इस मंदिर पर माथा टेंककर अपने चुनावों का आगाज करती है। जिसमें नगर पालिका चेयरमैन वत्सला अग्रवाल का नाम अग्रणी है। इस बार भी चेयरमैन ने इस मंदिर से अपने चुनावी अभियान का आगाज किया था। पूरे दिन हनुमान जी के घुटने के बल पर बैठ जाने की चर्चाये नगर के अध्यात्मिक हल्कों में होती रही। लोगों की आस्था उमड़ती रही। क्षेत्रीय निवासी बॉबी दुबे ने बताया कि सुबह से चमत्कार की चर्चा मोहल्ले में हुई और मोहल्ले से नगर में फैल गई। हनुमान मंदिर में हुए चमत्कार से अपराकाशी के नाम विख्यात नगरी फर्रुखाबाद नतमस्तक हो गया। बताते चले कि अब से लगभग 23 वर्ष पहले इस मंदिर का निर्माण किशोरी लाल गुप्ता ने करवाया था, तभी मंदिर में मूर्ति की स्थापना हुई थी। इसी चमत्कार के उपलक्ष्य में भण्डारे का आयोजन हुआ।