फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जहानगंज थाना अध्यक्ष की कार्य प्रणाली से आहत होकर विद्यालय प्रबंधक ने अपना शिक्षा संस्थान बेंचने को मजबूर है। विद्यालय प्रबंधक ने अपने साथ घटी घटना के संदर्भ में प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी शिकायती पत्र भेजा है।
विद्यालय प्रबंधक राजकुमार प्रजापति का स्कूल ग्राम नयोधापुर थाना जहानगंज क्षेत्र में संचालित है। स्कूल के सामने से निकला कच्चा मार्ग कई गांव से जुड़ा है। जिसको दबंग द्वारा काट दिया गया। पानी निकालने के लिए जिससे न गाडिय़ां स्कूल की निकल पा रही और ना स्कूल में पढऩे वाले बच्चे निकल पा रहे है। गांव के लोग जब उक्त व्यक्ति से कहा तो अभद्रता व लड़ाई झगड़ा पर अमादा हो जाता है। पीडि़त ने 112 नंबर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत उक्त व्यक्ति को बुलाकर मिट्टी डलवाने को कहा तो उसने टालमटोल की। जिस पर 112 नंबर पुलिस उसको थाने ले गई। थाने में किसी नेता का फोन आ गया और थानाध्यक्ष जहानगंज उल्टा हमसे ही अभद्रता करने लगे। बोले तुम्हें स्कूल चलना है तो स्कूल के लिए अपनी पर्सनल रोड बनवाइए। यह रोड गांव के लिए लोगों के लिए निकलने को है। तुम इस मार्ग से नहीं निकल सकते हो और तुमने यहां पर स्कूल क्यों बनवाया है और आदमी रोज सडक़ को काटेगा। इसमें तुम गिरों या तुम्हारे स्कूल के बच्चे। तुम इस आदमी से कुछ नहीं कहोगें। थानाध्यक्ष की इस अभद्रता से दुखी होकर मुख्यमंत्री को भी शिकायती पत्र भेजा है। विद्यालय प्रबंधक ने कहा कि मैं थानाध्यक्ष की इस कार्य प्रणाली से काफी आहत हुआ हूं। अब स्कूल बेंचने के अलावा मेरे पास कोई और रास्ता नहीं है। क्योंकि कानून की रक्षा करने वाले मुझे न्याय दिलाने की बजाय उल्टा मुझे ही दोषी ठहरा रहे है।
थानाध्यक्ष की अभद्रता से प्रबंधक स्कूल बेंचने को मजबूर
