Headlines

मथुरा: खुदाई के दौरान भरभराकर गिरे 6 मकान, तीन की मौत, मलबे में कई दबे

मथुरा: मथुरा में एक साथ कई मकान जमींदोज हो गए। मकानों के भीतर रह रहे लोगों के साथ-साथ पास में चल रहे निर्माण कार्य में लगे मजदूर भी मलबे के नीचे दब गए। हादसे में 15 से 20 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। Mathura accident: 6 houses collapsed simultaneously, 3 died tragically; 12  people still buried under the rubble-m.khaskhabar.com मथुरा में एक साथ 6 मकानों के भरभराकर गिरने का मामला सामने आया है। मलबे के नीचे दबने से 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, अभी भी कई लोग मलबे में दबे हुए बताए जा रहे हैं, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। अचानक मकानों के गिरने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। मथुरा में बड़ा हादसा: मिट्टी खुदाई के दौरान 6 मकान ढहे, 12 लोग दबे,  रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - deshbandhuस्थानीय लोगों ने बताया कि यहां बाड़े में (खुली भूमि) में जेसीबी से खुदाई चल रही थी। इस दौरान यह हादसा हो गया। मथुरा के थाना गोविंद नगर क्षेत्र में एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां कच्ची सडक़ पर बने 6 मकान अचानक भरभराकर गिर गए। यह मकान कच्चे टीले पर बने हुए थे। मकान गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
सीओ सिटी भूषण वर्मा ने बताया, सूचना मिली कि मसानी थाना क्षेत्र में एक इमारत ढह गई है। फिलहाल मलबा हटाने का काम चल रहा है। नगर निगम की टीम जेसीबी के साथ मौके पर मौजूद है। हम जांच कर रहे हैं कि कितने लोग फंसे हैं। लोगों ने बताया कि जब हादसा हुआ तो ऐसा लगा कि भूकंप आ गया हो। लोगों को भागने तक का मौका नहीं मिला। वहीं पुलिस लोगों से पूछताछ कर घटने की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *