उनाव, समृद्धि न्यूज।बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में खेत मे जुताई कर रहे ट्रैक्टर पर बैठे आठ साल के बालक की अचानक नीचे गिरने से रोटावेटर की चपेट में आने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सेतुवाही निवासी झम्मन लाल के खेत में शाम जुताई हो रही थी। तभी
उनका 8 वर्षीय बेटा मंजेश, ट्रैक्टर पर बैठा हुआ था।
इसी दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिरकर रोटावेटर की चपेट में आ गया। जिससे एक पैर कट गया, सिर में गहरी चोटें आईं। परिजन उसे लेकर *बिल्हौर के एक निजी अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मंजेश को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन मंजेश का शव गांव लेकर पहुंचे परिजनों सहित ग्रामवासियों की हर आंख नम, हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रात 10 बजे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और जांच कर रही है